Home छत्तीसगढ़ अभिलाषा संस्था में दिव्यांग बच्चों को बांटे नए कपड़े

अभिलाषा संस्था में दिव्यांग बच्चों को बांटे नए कपड़े

36
0
Spread the love

राजनांदगांव। आज दिनांक 16 मार्च, दिन शनिवार को समाजसेवी व शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद बाफना ने अपने नाती उमेश सोसाइटी गंडई के राजेश राजा विवेक छाजेड़ के जन्मदिन के उपलक्ष में अभिलाषा संस्था के बच्चों को नए कपड़े वितरित किए। उक्त अवसर पर अतिथि के रूप में शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, समाजसेवी खुशालचंद पारख, गंभीर सेठिया, गौतमचंद सिंघी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने उपस्थित बच्चों को अपने हाथ से नए कपड़े वितरित करते हुए बच्चों को आगामी होली पर्व की बधाई दी एवं अभी जिन छात्रों की परीक्षा चल रही है, उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान अभिलाषा संस्था के के अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव एवं वंदना टूरहटे ने बताया कि यहां कुल 135 बच्चे निवास रथ एवं अध्यनरत है और यहां से पूर्व में शिक्षा प्राप्त लगभग पांच छात्रों की सरकारी नौकरी भी लग चुकी है। सूर्यकांत जैन ने संस्था के पूरे स्टाफ की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में देवताओं के समान कार्य कर रहे हैं, जो इन दिव्यांग बच्चों को शिक्षित, संस्कारित करके उनके जीवन को संवारने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। साथ ही प्रकाश चंद बाफना को संस्था से जुड़कर ऐसे नेक कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी एवं राजनांदगांव शहर संस्कारधानी को ऐसी संस्थाओं से जुड़कर कार्य करते रहने की पहल की। इसके पूर्व उन्होंने अपने बच्चों के जन्मदिन के उपलक्ष में वृद्ध आश्रम में सभी वृद्धजनों को नए कपड़े वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सूर्यकांत जैन एवं सभी अतिथियों ने समाजसेवियों ने अभिलाषा संस्था के संरक्षक गौतम चंद पारख के कार्य संयोजन एवं प्रेरणा को मानव समाज के लिए अनुकरणीय बताया।