Home छत्तीसगढ़ पदुमतरा में श्रीराम मंदिर-भोलेनाथ नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, लोगों ने लगाए...

पदुमतरा में श्रीराम मंदिर-भोलेनाथ नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे

79
0
Spread the love

राजनांदगांव। ब्लॉक के पदुमतरा में श्री राम मंदिर, भोलेनाथ व नर्मदेश्वर शिवलिंग का प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुआ। भक्तिमय वातावरण के साथ कलश यात्रा सैकड़ों ग्रामीण के उपस्थित में संपन्न हुआ। पूरे विधि-विधान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा आचार्य श्रीयुत युवराज पाण्डेय श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर द्वारा संपन्न कराया गया। मुख्य जजमान के रूप में ओमप्रकाश साहू-कविता साहू रहे। पूरे कार्यक्रम में जय-जय श्रीराम, भोलेनाथ के जयकारे से गूंजता रहा। प्राण-प्रतिष्ठा में पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, जनपद सदस्य शीला टाकेश सिन्हा, पदुमतरा सरपंच ललिता मोहन साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष नोमेश वर्मा, डुमरडीहकला सरपंच दिनेश ठाकुर, डोम्हाटोला सरपंच खिलेश्वरी साहू, एसमाजसेवी राठौर सौरभ वैष्णव, परदेशी सोनबोईर, राजेश्वरी साहू, रमेश चंद्राकर, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट समिति, महिला मंडल भागवत समिति, ग्रामवासी शामिल हुए।
प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात 7 दिवसीय रामकथा का भक्तिमय वातावरण के साथ प्रारंभ हुआ। वाचक आचार्य श्रीयुत युवराज पाण्डेय जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर ने अपने कथा के दौरान कहा कि रामकथा सुनने से जीवन धन्य हो जाता है। रामकथा मर्यादा के रूप है। कथा प्रारंभ दिवस में ही हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए।