Home अन्य दिव्यांगजन के लिए व्यापक व्यावसायिक मूल्यांकन उपकरण विषय पर दो दिवसीय सीआरई...

दिव्यांगजन के लिए व्यापक व्यावसायिक मूल्यांकन उपकरण विषय पर दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम संपन्न

69
0
Spread the love

 

राजनांदगांव :  एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद के प्रशासनिक नियंत्रण एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के तहत सीआरसी राजनांदगांव द्वारा सीआरसी एकेडेमिक बिल्डिंग बसंतपुर में दिव्यांगजन के लिए व्यापक व्यावसायिक मूल्यांकन उपकरण विषय पर दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीआरई कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से पहुंचे आरसीआई पंजीकृत 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सीआरई कार्यक्रम के सदस्य श्री गजेन्द्र कुमार साहू द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान निदेशक सीआरसी राजनांदगांव एवं सीआरसी राजनांदगांव के पुनर्वास प्रोफेशनल श्रीमती सिमता महोबिया तथा व्यावसायिक पुनर्वास में सहायक प्रोफेसर श्री श्रीनिवासुला, विशेष शिक्षक सुश्री निधि राजन, विशेष शिक्षक श्रीमती स्नेहा शर्मा, विशेष शिक्षक श्री पुनित साहू, सहायक श्रीमती पूनम नैदानिक, व्यावसायिक चिकित्सक श्रीमती श्वेता श्रोती द्वारा सीआरई विषय एवं समय सारिणी अनुसार अपने-अपने क्षेत्र की जानकारी दी। सीआरई कार्यक्रम का समन्वयन व्यावसायिक प्रशिक्षक श्रीमती स्नेहा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आरसीआई के पूर्ण मार्गदर्शन के साथ सीआरई कार्यक्रम को आरसीआई मानदंडों के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया।