राजनांदगांव। राष्ट्रीय अस्मिता का बहुत बड़ा आंदोलन हमारे जीवन में हुआ है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर का कार्य लगभग पूर्ण हो रहा है। 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर में रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। देशभर के लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने इसके लिए 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक देश भर में व्यापक जन संपर्क अभियान के निमित्त पूजित अक्षत और श्री रामलला का चित्र लेकर स्वयंसेवक घर-घर जनसंपर्क करेंगे। सोमनी में भी अयोध्या से आए अक्षत कलश को पूरे ग्राम में कलशयात्रा के रूप भ्रमण कराया गया। इस कलशयात्रा में स्थानीय महिला-पुरूषों के साथ बच्चे, बूढ़े सभी ने बड़े उत्साह से भाग लिया। आसपास के 12 गांव से भी प्रतिनिधि पधारे थे, जिसमें फरहद, ठेकवा, ककरेल, महुआभाठा, ठाकुरटोला, खुटेरी, इरा, सांकरा, धीरी, इंदवानी, बैगटोला आदि स्थानों के लोगो ने भाग लिया।