राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक अमरनाथ निषाद के कुशल निर्देशन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन दिनांक 5 दिसंबर 2023 को किया गया, जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई के वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज कुमार जैन ने एंथ्रोपोजेनिक इंपैक्ट ऑन एमटिक इकोसिस्टम पर व्याख्यान दिया।
डॉ. जैन ने छात्राओं को सर्वप्रथम इकोसिस्टम के बारे में विस्तार से बताया गया। मानव द्वारा कौन-कौन से क्रियाकलापों के द्वारा जलीय जीव-जंतुओं के जीवन को बाधित की जा रही है? इस पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। संपूर्ण पारिस्थितिक तंत्र पर इसका दूरगामी परिणाम बहुत ही घातक हो रहा है। डॉ. जैन बताया कि हम सबको इसे बचाने के लिये मिलकर प्रयास करना चाहिए।
इस व्याख्यान में महाविद्यालय के एमएससी वनस्पति शास्त्र के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की समस्त छात्राएं लाभान्वित हुई। कार्यक्रम में अमरनाथ निषाद, डॉ. चेतना गुप्ता, श्रीमती मंजूषा साहू, सुश्री अपर्णा तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. गुप्ता ने किया।