Home खेल टीम इंडिया को मिले भविष्य के सुपरस्टार,टी20 सीरीज में इन 5 प्लेयर्स...

टीम इंडिया को मिले भविष्य के सुपरस्टार,टी20 सीरीज में इन 5 प्लेयर्स ने जीता दिल

45
0
Spread the love

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों में 55.75 की औसत से 223 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस टी20 सीरीज के पांच मैचों में 0, 58, नाबाद 123, 32 और 10 रनों की पारियां खेली हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के ज्यादातर मैचों में ओस का प्रभाव रहा है. ओस के कारण स्पिन गेंदबाजी के लिए मुश्किल हालात में भी लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपना कमाल दिखा दिया. रवि बिश्नोई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों में 27.60 की औसत से 138 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 1 अर्धशतक लगाया है. यशस्वी जायसवाल ने इस टी20 सीरीज के पांच मैचों में 21, 53, 6, 37 और 21 रनों की पारियां खेली हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस टी20 सीरीज में ज्यादातर मैचों में टीम इंडिया को तेज और आक्रामक शुरुआत दी है, जिससे आने वाले बल्लेबाजों को तगड़ा मोमेंटम मिलता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टी20 सीरीज रिंकू सिंह के करियर के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है. रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 22*(14), 31*(9), 46(29), 6(8) रनों की पारियां खेली है. रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है. इस दौरान रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 175 का रहा है. रिंकू सिंह ने इस सीरीज में 13 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.

अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 6 विकेट हासिल किए हैं. अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में बहुत किफायती गेंदबाजी की है.