Home देश फ्लाईओवर ‎निर्माण के चलते तीन महीने बंद रहेगा नेशलन हाईवे-16

फ्लाईओवर ‎निर्माण के चलते तीन महीने बंद रहेगा नेशलन हाईवे-16

82
0
Spread the love

भुवनेश्वर । फ्लाईओवर ‎निर्माण के चलते नेशलन हाईवे-16 तीन माह के ‎लिए बंद रहेगा। ‎मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस ने आज अगले तीन महीनों के लिए भुवनेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर यातायात प्रतिबंध लगा दिया है। सिटि पुलिस की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार भुवनेश्वर में कॉस्मोपोलिस चौक से पात्रपाड़ा तक और जेके टायर दुकान के सामने से कॉस्मोपोलिस चौक तक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के कारण 31 अक्टूबर से 31 जनवरी 2024 तक यातायात प्रतिबंध लगाया गया है। भुवनेश्वर से खुर्दा की ओर जाने वाले सभी वाहनों को कॉस्मोपोलिस चौक से एनएच-16 पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिसूचना में कहा गया है कि वाहनों को कॉस्मोपोलिस चौक से पात्रपड़ा की ओर सर्विस रोड के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा और एनएच-16 में जाने के लिए दाएं मुड़ना पड़ेगा। इस तरह से सार्वजनिक अधिसूचना में कहा गया है कि खुर्दा से भुवनेश्वर की ओर आने वाले वाहनों को कॉस्मोपोलिस चौक के सामने जेके टायर शॉप के सामने सर्विस रोड से मोड़ दिया जाएगा।