Home Uncategorized लायंस इंटरनेशनल डिस्टि्रक्ट 3233 सी की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग राजधानी रायपुर में...

लायंस इंटरनेशनल डिस्टि्रक्ट 3233 सी की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग राजधानी रायपुर में हुई संपन्न

121
0
Spread the love

रायपुर। लायंस इंटरनेशनल डिस्टि्रक्ट 3233 सी की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग राजधानी रायपुर के स्थानीय होटल बेबीलॉन इन में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्लबों एवं मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों के विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों एवं लायन मेंबर इस कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए। इस द्वितीय कैबिनेट मीटिंग में डिस्टि्रक्ट में किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर जया लालवानी द्वारा सीपीआर ट्रेनिंग दी गई। सीपीआर एक आपातकालीन स्थिति में प्रयोग की जाने वाली प्रक्रिया है, जो किसी व्यक्ति की धड़कन या सांस रूक जाने पर प्रयोग की जाती है। सीपीआर में बेहोश व्यक्ति को सांसें दी जाती हैं, जिससे फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलती है और सांस वापस आने तक या दिल की धड़कन सामान्य होने तक छाती को दबाया जाता है, जिससे शरीर में पहले से मौजूद ऑक्सीजन वाला खून संचारित होता रहता है। सीपीआर ट्रेनिंग के साथ-साथ आये सभी प्रतिनिधियों का निःशुल्क मधुमेह जांच की गई। साथ ही पूर्व रीजन चेयरपर्सनों का सम्मान शॉल, श्रीफल, सर्टिफिकेट देकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्लोबल एक्शन टीम एरिया लीडर मल्टीप्ल डिस्टि्रक्ट 3233-3234 एमजेएफ लायन विनोद वर्मा थे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा की मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मिशन 1.5 मिलियन जो कि 2027 लायन वर्ष के समापन तक दुनियाभर में 15 लाख सदस्यों तक पहुंचने का हमारा अभियान है, लेकिन यह मुझे आश्चर्यचकित करता है कि कैसे, शेर और सिंह के रूप में, हम अपने सामने आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करते हैं। मैं आपके साथ इस रोमांचक मिशन पर काम करने के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि हम अपनी सदस्यता और सेवा करने की क्षमता बढ़ा रहे हैं। मुझे आशा है कि इस अंक की कहानियां न केवल आपको अपने क्लबों को बढ़ाने और अपनी सेवा का विस्तार करने के लिए प्रेरित करेंगी, बल्कि अपनी कहानियां साझा करने के लिए भी प्रेरित करेंगी। जब आप अपनी सेवा और सदस्यता की कहानियां साझा करते हैं, तो आप दुनिया को बताते हैं कि शेर होने का क्या मतलब है। आइए साहसी बनें और बेहतर भविष्य और परिवर्तन की दुनिया की ओर अग्रसर हों। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि चीफ कैबिनेट एडवाइजर तिलोकचंद बरड़िया, प्रथम वाइस डिस्टि्रक्ट गवर्नर एमजेएफ सुधीर जैन, द्वितीय वाइस डिस्टि्रक्ट गवर्नर एमजेएफ विजय अग्रवाल, आसननमान डिस्टि्रक्ट गवर्नर एमजेएफ दिलीप भंडारी उपस्थित थे।
पीडीजी काउंसिल मीटिंग और द्वितीय कैबिनेट मीटिंग मे विभिन्न विभागों और क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यो एवं सेवा कार्यो को लेकर चर्चा हुई। डिस्टि्रक्ट गवर्नर पीएमजेएफ शैलेश अग्रवाल ने कहा जरूरतमंदों की सेवा करना ही लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य है। यह सेवा के लिए ही पूरे विश्व में विख्यात है। इस बार सेवा गतिविधियां एवं प्रशासनिक गतिविधियां दोनों ही बहुत अच्छी चल रही है। डिस्टि्रक्ट कोऑर्डिनेटर ग्लोबल सर्विस टीम एमजेएफ विभा भूटानी ने कहा डिस्टि्रक्ट 3233 सी के विभिन्न प्रोजेक्ट एवं सेवा गतिविधियों जिसमें मुख्य रूप से हंगर एवं अन्य गतिविधिया न सिर्फ केवल डिस्टि्रक्ट में ही नहीं, संपूर्ण मल्टीप्ल मे भी आगे चल रहे है।
कार्यक्रम के शुरुआत मे ग्लोबल एक्शन टीम और रीजन चेयर पर्सन की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। डिस्टि्रक्ट कोषाध्यक्ष लायन आनंद बेरिवाल ने फाइनेंशियल रिपोर्ट एवं डिस्टि्रक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी सर्विस एमजेएफ लायन आशीष अग्रवाल द्वारा संपूर्ण डिस्टि्रक्ट मे चल रही सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। विभिन्न डिस्टि्रक्ट एवं माइक्रो चेयरपर्सन द्वारा विभिन्न विषयों पर परिपत्र जारी कर चर्चा की गई।
दो सौ लायन सदस्यों जिनमें क्लबों के पीएसटी एडिस्टि्रक्ट की टीम डिस्टि्रक्ट चेयरपर्सन, माइक्रो कैबिनेट सदस्य, रीजन चेयर पर्सन, जोन चेयर पर्सन सहित पूर्व प्रांतपालों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम संजोयक एवं ग्लोबल लीडरशिप टीम कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन अनिल अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम के अंत मे डिस्टि्रक्ट 3233 सी द्वारा आयोजित इस द्वितीय कैबिनेट मीटिंग में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्लबों एवं मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों के विभिन्न क्लबों लगभग एक सौ पच्चीस क्लबों से आये प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया गया।