राजनांदगांव। स्थानीय सुकुलदैहान में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की राजनांदगांव जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में रक्तदान तथा लर्निंग लाइसेंस भी बनाए गए।
मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के जिला अध्यक्ष शैलेश रामटेक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बहुउद्देशीय शिविर में मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव द्वारा रक्तदान तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकुलदैहान की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, आंखों की जांच, खून जांच तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की गई तथा आवश्यक सलाह दी गई। सुकुलदैहान तथा आसपास के गांव के ग्रामीणों ने इस बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया एवं इस शिविर के अंतर्गत सैकड़ो की संख्या में लर्निंग लाइसेंस बनाए गए।
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय के इस बहुउद्देशीय शिविर में उत्साहवर्धन करने पहुंचे छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य अशोक देवांगन, सरपंच श्रीमती राजकुमारी देवांगन तथा शहर कांग्रेस के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और मानव अधिकार सामाजिक न्याय आयोग की जिला इकाई के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया।
इस शिविर में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शैलेश रामटेके, प्रदेश सचिव उमेश साहू, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इंदरपाल सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष मुनीर अली हाशमी, महासचिव सुमेंद्र रजक, शहर अध्यक्ष संदीप जयसवाल, महेश्वर वर्मा, पुरुषोत्तम साहू, लक्की साहू, शैलेंद्र ठावरे, शाहनवाज खान, तेजस्वी निषाद, भारती साहू की सक्रिय भागीदारी रही।
इस शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। 110 लोगों का लर्निंग लाइसेंस बनाया गया तथा बहुत अधिक संख्या में लोगों द्वारा आंखों का चेकअप कराया गया। इस स्वास्थ्य कैंप में बड़ी संख्या में ब्लड प्रेशर, शुगर चेकअप का लाभ गांव के लोगों ने उठाया। राजीव युवा मितान क्लब सुकुलदैहान की टीम के सदस्यों ने इस आयोजन में रक्तदान किया।
इस बहुत उद्देश्य शिविर में राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर लकी सोनी एवं उनकी टीम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकुलदैहान से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रियंका रानी आर्य के साथ चिकित्सा विभाग राजनांदगांव का सहयोग प्राप्त हुआ।