दुर्ग : देश की आधी आबादी महिलाओं को उच्च सदन में 33प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति की चलते लोक सभा व राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन महिला बिल पारित होने पर आज भाजपा पार्षद दल द्वारा पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट करने पुराना बस स्टैंड में आयोजित नारी शक्ति महिला वंदन सम्मेलन में शहर की अनेक वार्डो से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची राज्य सभा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय की मुख्य उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न समाज की महिला अध्यक्ष व पदाधिकारी भी पहुंची थी उन सभी महिलाओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही पार्टी के वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओ का भी सम्मान किया गया इस दौरान महिला डॉक्टरों की टीम से लेकर अनेक लोगो ने भाजपा प्रवेश किया इस अवसर पर महिला पार्षदों व महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ने महिला बिल पारित करने में अपना मत का प्रयोग करने वाली राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय का अभिनंदन कर पीएम मोदी के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रमशिला साहू महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत महामंत्री विभा अवस्थी पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर उषा टावरी वरिष्ठ नेत्री प्रमिला गुप्ता नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर गायत्री साहू पार्षद नीता जैन कविता तांडी चमेली साहू,लीना दिनेश देवांगन हेमा शर्मा,कुमारी साहू शशी साहू, पुष्पा गुलाब वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता व महिलाए उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि आज हमारा देश एक कुशल नेतृत्व करता के हाथ में है जिसने समाज के सभी वर्ग का मन और सम्मान बढ़ाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पवान वाली नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा जैसे इस विधेयक को लाया गया देश में महिलाओं के बीच हर्ष का माहौल भर गया यह देश की राजनीति में क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रतीक है भारत की मातृ शक्ति के इस अप्रतिम सम्मान से लोकतंत्र गौरवान्वित हुआ है संसद का नया भवन इस विधेयक के रूप में नई ऊर्जा नई विश्वास और संकल्पों के सृजन का साक्षी बना है
सुश्री सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास आज बोलने के लिए कुछ नहीं है इसलिए अब वह जाति का जनगणना और महिला आरक्षण में ओबीसी कोटा तय करने की बात कर रही है जबकि 2010 में जब यूपीएस शासन काल में यह विधेयक लाया गया था तब कांग्रेस ने ओबीसी कोटा तय करने का विरोध किया था तत्कालीन राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू ने तो ऐसी कोई व्यवस्था होने पर यूपीएस सरकार से समर्थन वापसी लेने की धमकी तक दे दी थी आज कांग्रेस आपके ही नजरिया को लेकर दोहरी राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रही है राष्ट्रीय जनता दल समिति घमंडियां गठबंधन के सारे घटक दलवी वही कर रहे हैं लेकिन आज जनता कांग्रेस और घमंडी गठबंधन की बातों को सुनने के लिए भी तैयार नहीं है दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शहर का विधायक और शहर का महापौर दोनों एक दूसरे के पीछलागू हैं महापौर विधायक के बिना नहीं चल सकता और विधायक के बिना नगर निगम दुर्ग अधूरा शहर की हालत एकदम दैनिक स्थिति पर है चारों ओर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं इनके द्वारा कुछ माह पूर्व रोड पिचिंग का कार्य भी उखाड़ गया है और तो और गढ्ढो की लंबाई और चौड़ाई भी बढ़ गई जिसे लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं मैं उपस्थित समस्त मातृशक्ति और बहनों से आह्वान करती हूं कि देश की यशस्ती प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने आपके आप सभी के जीवन स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया है और वर्तमान में आप सभी इस प्रदेश की लबरा सरकार और दुर्ग शहर के असक्रिय विधायक को भी याद रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना है
महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं के जीवन के उत्थान को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जीवन में खुशियां लाने की प्रयास किए हैं वर्तमान में आया 33% आरक्षण विधेयक प्रत्येक महिलाओं के लिए उत्सव का पल लाने के लिए है मैं आप सभी मातृ शक्तियों से आग्रह करती हूं आने वाले चुनाव में अपने भाई नरेंद्र मोदी जी को अपना मत रूपी शुभ आशीष अवश्य प्रदान करें
पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू ने भी संबोधित किया एवं स्वागत भाषण वरिष्ठ महिला भाजपा पार्षद गायत्री साहू ने दिया
कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा जिला प्रभारी स्वाति साहू ने किया स्वागत भाषण वरिष्ठ भाजपा महिला पार्षद गायत्री साहू ने दिया
आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार कांतिलाल जैन के एस चौहान विनायक नातु, मंत्री मनोज मिश्रा दीपक चोपड़ा आशीष निमजे कोषाध्यक्ष विनोद अरोड़ा प्रवक्ता दिनेश देवांगन मीडिया प्रभारी राजा महोबिया शह प्रभारी राकेश दुग्गड वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा डॉ शरद अग्रवाल चैनसुख भट्टर अनूप गटागट रत्नेश चंद्राकर नितेश साहू उपासना चंद्राकर नरेंद्र बंजारे काशीराम कोसरे चंद्रशेखर चंद्राकर ओम प्रकाश सेन मनीष साहू अजीत वेद पूर्व पार्षद दीपक देवांगन सीमा शर्मा चंपा साहू राहुल पाटिल नीरज पांडेय गौरव शर्मा शुभम साहू सैयद आसिफ अली बंटी चौहान राहुल पंडित दीपक सिंन्हा चंद्रकांत साहू लता ठाकुर सरोज कोसरे रीता मेश्राम कुमुद बघेल शशि रायजादा श्वेता बक्शी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मौसमी ताम्रकार शीतल जांगिड़ झरना वर्मा तनुजा बघेल अंजू तिवारी मीनाक्षी महोबिया दिनेश्वरी तुरकर गीता कनौजिया उपस्थित रहे