Home खेल अंपायर स्टीव बकनर के नाम है वर्ल्ड कप का खास रिकॉर्ड

अंपायर स्टीव बकनर के नाम है वर्ल्ड कप का खास रिकॉर्ड

65
0
Spread the love

क्रिकेट में एक खिलाड़ी के साथ-साथ अंपायर की भी अहम भूमिका होती है। जैसे हर खिलाड़ी का सपना विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का होता है, वैसे ही किसी भी अंपायर की इच्छा होती है कि वो इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपनी सेवाएं दे।

वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर-

वेस्टइंडीज के अनुभवी अंपायर स्टीव बकनर उन अंपायरों में शामिल हैं जिन्हें वनडे विश्व कप में कई बार अंपायरिंग करने का अवसर मिला। बकनर के नाम इस टूर्नामेंट में फाइनल में सबसे अधिक बार अंपायरिंग करने का रिकार्ड है।

क्रिकेट से पहले फुटबाल रेफरी रह चुके हैं बकनर-

बकनर फुटबाल गोलकीपर रह चुके हैं। 1964 में उन्होंने ब्राजील के विरुद्ध जमैका का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद 1988 में विश्व कप क्वालीफायर मैच में रेफरी की भूमिका अदा की। इसी वर्ष मार्च में बकनर ने वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे मैच में पहली बार क्रिकेट में अंपारिंग की।

शेफर्ड के नाम है सबसे ज्यादा मैचों में अंपारिंग का रिकार्ड-

फाइनल में भले ही सबसे ज्यादा बार बकनर ने अंपाय¨रग की है, लेकिन वनडे विश्व कप में ओवरआल सबसे ज्यादा मैचों में अंपाय¨रग का रिकार्ड डेविड शेफर्ड के नाम है जिन्होंने 46 मैचों में अपनी सेवाएं दी है। बकनर ने कुल 45 मैचों में अंपाय¨रग की है।