Home देश ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

59
0
Spread the love

मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने देश में चल रहे एक ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. डीआरआई को यह बड़ी सफलता मिली है. खबर है कि डीआरआई ने एक नाइजीरियाई नागरिक को हिरासत में लिया है। इस नागरिक को ड्रग तस्करी सिंडिकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने इससे पहले 8 जून को एक कूरियर टर्मिनल से 500 ग्राम कोकीन जब्त की थी। मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके से सावधानीपूर्वक नियोजित नियंत्रित वितरण अभियान के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही थी. उनके डिजिटल उपकरणों का फोरेंसिक विश्लेषण भी किया गया। इससे अधिकारियों को एहसास हो गया कि वह ड्रग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है. यह भी पता चला कि वह नई दिल्ली से काम कर रहा है। दो महीने के अथक प्रयासों के बाद, अधिकारी आरोपी के सटीक स्थान का पता लगाने में सक्षम हुए। इसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने जाल बिछाया और इस मास्टरमाइंड को नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इस मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया. इसके बाद उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। आगे की जांच के लिए मास्टरमाइंड को डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया है।