राजनांदगांव। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर गौरी नगर में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार अतिथि रहे। उन्होंने यहां आदिवासी संस्कृति को सराहा और समाज में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने आदिवासियों का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। वनांचल में बरसों से रहने वाले 59 हजार 791 परिवारों को वन अधिकार का पट्टा वितरित किया गया है जो कि देश में सबसे अधिक है।
आज कार्यक्रम में पहुंचने उपरांत युवा आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार का सामाजिक जनों ने स्वागत किया। इस दौरान मुदलियार ने वरिष्ठजनों से आशीर्वाद भी लिया। आयोजकों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। श्री मुदलियार ने कार्यक्रम की शुरुआत में हासपेन संतोष नेताम जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया। इस दौरान गोड़वाना गोड़ समाज ने यूथ क्लब के सदस्यों का भी सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मुदलियार ने कहा कि-आदिवासी जल-जंगल-जमीन के संरक्षक कहलाते हैं। आज जब विश्व ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से जूझ रहा है तो यही वह समुदाय सामने दिखता है जिसने शुरुआत से इसके संरक्षण का जिम्मा उठाए रखा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने इस संस्कृति और संस्कार को संरक्षित करने का प्रयास किया है। आदिवासी इलाकों में विकास की बयार बह रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त करने और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने पर काम कर रहा है।
उक्त आयोजनों में युवा कांग्रेस राजनांदगांव शहर जिला अध्यक्ष गुरभेज (एनी) माखिजा, अल्प संख्यक विभाग अध्यक्ष राजिक सोलंकी, अमित कुशवाहा, पवन राजपूत, गेमू नेताम के साथ गोंड़वाना गोड़ समाज के अध्यक्ष रामसिंह ठाकुर, संगठन सचिव मानसिंह कतलाम, संरक्षक एलएस मार्को, महिला प्रभाग जिला अध्यक्ष सुशीला नेताम, उपाध्यक्ष रामकुमारी धु्रर्वा, संरक्षिका निशू साहू, संगठन सचिव प्रमिला ठाकुर, नगर इकाई अध्यक्ष ज्योति नेताम, युवा नगर इकाई अध्यक्ष टिकेश्वर नेताम, टीकम नेताम शामिल थे। इस दौरान यूथ क्लब के डोमार सिंह ठाकुर, दुलेश्वर ठाकुर, नरेंद्र मंडावी, सोनू ओटी, सुरेन्द्र मंडावी, शिव नेताम, अमित छैदेया, सागर छैदेया सहित अन्य का सम्मान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे।