राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा में कांग्रेस के युवा नेता तरुण सिन्हा क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे गांवों के दौरे कर रहे हैं और इसके साथ ही ग्रामीणों की शिकायतें, समस्याएं सरकार-प्रशासन तक पहुंचाकर उनके निराकरण के प्रयासों में भी जुटे हैं। वनांचल में भी वे लोगों से मेल-मुलाकात कर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार आखिरी व्यक्ति तक करने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के पंचवर्षीय कार्यकाल की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में संगठन जुटा हुआ है। सेक्टरों के हर बूथ तक कांग्रेस कार्यकर्ता घरों-घरों पहुंचकर सरकार की योजनाओं का ब्यौरा उन तक पहुंचा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा अपनी टीम के साथ विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव तक पहुंचने के प्रयासों में जुटे हैं। वे रोजाना दौरे कर रहे है और लोगों के बीच पहुंच रहे हैं।
ग्रामीणों के बीच पहुंचकर तरुण सिन्हा न्याय योजनाओं, हाफ बिजली बिल, स्वास्थ्य योजनाओं के फायदे से लोगों को अवगत करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि-समाज की तरक्की के लिए बेहतर शिक्षा जरुरी है। सरकार ने इसके लिए आत्मानंद स्कूल शुरू किए। अब गांव के बच्चे सरकारी स्कूल में अंग्रेजी में पढ़ाई कर रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को आपके घर, हाट-बाजार तक सरकार ले कर आई है।
उन्होंने कहा कि वनोपज की सुव्यवस्थित खरीदी और उनको सुविधाएं सरकार दे रही है। मिलेट्स फसल के उत्पादन पर भी अब किसान कमाई कर पा रहा है। धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में धान की बालियां सोने के समान है। सरकार ने इसके मूल्य बढ़ाकर कृषकों को सही मायनों में अन्नदाता का सम्मान दिया है। हमारी परंपरा, संस्कृति के संरक्षण के लिए लोक पर्व ही नहीं तिहार भी सरकार हमारे साथ मना रही है। तीजा-पोला जैसे त्यौहरों पर छुट्टी मिलने लगी है।
क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को लेकर भी तरुण फौरिया प्रयास कर रहे हैं। वे तत्काल ही संबंधित अधिकारियों तक बात पहुंचाकर निराकरण का माध्यम बन रहे हैं जिससे ग्रामीणों में हर्ष है। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि-आमलोगों के लिए वे सदैव उपलब्ध हैं। वे निःसंकोच किसी भी वक्त सहायता के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं।