Home छत्तीसगढ़ लोकतंत्र के महाकुंभ में भाग लेने युवाओं से की मतदाता सूची में...

लोकतंत्र के महाकुंभ में भाग लेने युवाओं से की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील : सूर्यकांत जैन

86
0
Spread the love

राजनांदगांव। दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर 2023 तक जो भी युवा साथी 18 वर्ष का हो जाएगा, वह भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक जिस भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में त्रुटिवश नहीं आया हो, वह भी अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
श्री जैन ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है, इसके लिए कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं होना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी ने 18 वर्ष के युवाओं को मत देने का अधिकार दिया था, उनके द्वारा देखे गए युवा भारत की सोच को पूरा करने के लिए हम सभी भारतवासियों एवं युवा साथियों की जिम्मेदारी है। नाम जुड़वाने के लिए विशेष रुचि दिखाए। वे अपने-अपने वार्ड में बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। सूर्यकांत जैन ने बताया कि नई मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु 2 अगस्त से 31 अगस्त तक आप सभी मतदातागण अपना नाम जुड़वा सकते हैं, आपकी मदद हेतु दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बीएलओ, बूथ लेवल एजेंट बनाए गए हैं, जो हर बूथ एवं वार्ड में बनाए गए हैं जो की नाम जुड़वाने एवं यदि किसी मतदाता की मृत्यु या स्थानांतरण होता है तो नाम विलोपित करने में आपकी मदद करेंगे। आप सभी सम्मानित शहरवासियों से आग्रह है कि जिनका भी नाम मतदाता सूची में छूट गया हो वह अपना नाम 2 अगस्त से 31 अगस्त के बीच अवश्य जुड़वा लें। कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे इसी भावना से आप सभी से पुनः विनम्र अपील।