Home देश शिमला नेशनल हाईवे पर सड़क धंसने से दो कार खाई में गिरी

शिमला नेशनल हाईवे पर सड़क धंसने से दो कार खाई में गिरी

38
0
Spread the love

देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश से हाहाकार मचा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रखी है। महाराष्ट्र के कई इलाकों में मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई में तो सड़कें तालाब बन गई हैं। वहीं, पालघर आज फिर रेज अलर्ट पर है।मौसम विभाग द्वारा भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के मद्देनजर पालघर और ठाणे में स्कूलों को शनिवार को बंद घोषित कर दिया गया है।गुजरात के नवसारी में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है। लगातार बारिश के कारण पूर्णा और अंबिका नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

हिमाचल में कई जगह तेज बारिश हो रही है तो कई जगह भूस्खलन देखने को मिल रहा है। शिमला नेशनल हाईवे पर सड़क धंसने से दो कारे खाई में गिर गई हैं।हिमाचल के रानीताल में एमसी के कॉम्प्लेक्स के साथ नाले पर बनाया गया लेंटर धंस गया। इसके कारण यहां खड़ी एक कार नाले में गिर गई।मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कोंकण में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के शेष हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान हल्की वर्षा जारी रहने की संभावना है।