राजनांदगांव। विगत 5 जुलाई को कर्नाटक में दिगंबर जैन मुनि 108 श्री काम-कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में आज दिनांक 20 जुलाई को एक दिवसीय नगर बंद सकल जैन समाज के तत्वधान में कराया गया । दिगंबर जैन समाज से सूर्यकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन मुनि की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय जैन संगठन द्वारा निर्देशित एक दिवसीय नगर बंद कराया गया । जिसके चलते सुबह 10:00 बजे से दिगंबर जैन धर्मशाला में सकल जैन समाज के अध्यक्ष मनोज वैद्य एवं दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक झांझरी के संयोजन में समाज के सदस्य एवं पदाधिकारी एकत्र हो गए और मोटरसाइकिल रैली के रूप में शहर भ्रमण करते हुए शहर वासियों एवं दुकानदारों से जैन मुनि की हत्या के विरोध में व्यापार बंद करने की अपील की गई । जिसे सभी शहर वासियों ने सर्वधर्म समभाव का परिचय देते हुए सभी व्यवसायियों ने सहयोग किया और नगर बंद को सफल बनाने में मदद की ।जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य खूबचंद पारक ने भी रैली में शामिल होकर शहर बंद में अपना सहयोग दिया और शहर वासियों से बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील की । मीडिया के समक्ष पूरे जैन समाज के रोष को उन्होंने व्यक्त किया बंद के दौरान जैन समाज के लोगों ने सरकार से अपील की कि जैन समाज के साधु-संतों को सुरक्षा देनी चाहिए और मुनि श्री के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देते हुए न्यायालय एवं सरकार ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करें जिससे कभी कोई भी व्यक्ति ऐसा घृणित जघन्य अपराध करने की चेष्टा ना कर सके । इस अवसर पर जैन समाज के मुख्य रूप से राजेंद्र सुराणा सूर्यकांत जैन जैनम बेद राहुल जैन नमिताभ जैन राजेश जैन रानू जैन संजय नौलखा कमलेश जैन अनिल जैन सुधेश जैन दिनेश लोढ़ा आकाश चोपड़ा ज्ञानचंद कोठारी मनोज बैद निखिल जैन रमेश बाफना शरद जैन अखिलेश जैन संयम नौलखा दीपक गंगवाल सुदेश जैन संजय विद्याश्री नितेश जैन मोहिल जैन पंकज जैन जितेंद्र जैन प्रभात जैन शिरीष जैन अंशुल जैन नवीन जैन रवि कुमार जैन सुधीर जैन निकेत झंझरी सुब्रत लूनिया सिद्धार्थ काकरिया ऋषभ गोलछा नमन जैन शरद जैन जैन नरेश गोलछा अक्छय मुनोट मनीष छाजेड़ संजू नाहटा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के सदस्य उपस्थित रहे तत्पश्चात सकल जैन समाज के अध्यक्ष मनोज बेद एवं दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक झांझरी ने नगर बंद में सहयोग के लिए सभी व्यवसायियों शहर वासियों एवं अपनी बात को जनता तक पहुंचाने में सहयोग देने के लिए मीडिया के साथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।