Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय प्रशिक्षण हेतु काउंसिलिंग का आयोजन 11 को

जिला स्तरीय प्रशिक्षण हेतु काउंसिलिंग का आयोजन 11 को

35
0
Spread the love

जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज चोरभटठी, बेमेतरा में 14 से 45 वर्ष के कम पढे़-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सोमवार 11 जुलाई 2022 को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण संचालन व शतप्रतिशत नियोजन आधारित प्रशिक्षण कराये जाने की अनिवार्यता के साथ निम्नानुसार विभिन्न कोर्साे में प्रशिक्षण हेतु काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता- 10वी, 12वी मार्कशीट, आधार कार्ड एवं दो फोटों के साथ निम्नानुसार कोर्स मे प्रशिक्षण हेतु हितग्राही अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इनमें ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन लेवल-03, एसोसिएट-कस्टमर केयर (नॉन-वॉयस), सीआरएम डोमेस्टिक नॉन-वॉयस, रिटेल सेल्स एसोसिएट, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, माली, मशरूम ग्रोअर, जैम-जेली और केचप प्रोसेसिंग टेक्निशियन, एग्रीकल्चर मशीनरी डिमॉन्स्ट्रेटर, असिस्टेंट मैनुअल मैटल आर्क वेल्डर, सहायक इलेक्ट्रिकल, मेसन जनरल, मोबाइल फोन हार्डवेयर मरम्मत तकनीशियन, इंस्टॉलेशन तकनीशियन कम्प्यूटिंग और पेरीफेरल कोर्स शामिल है।