Home स्वास्थ्य जगन्नाथ मंदिर पुरी में 31 जनवरी तक प्रवेश प्रतिबंधित

जगन्नाथ मंदिर पुरी में 31 जनवरी तक प्रवेश प्रतिबंधित

708
0
Entry restricted in Jagannath temple Puri till 31 January
Jagannath mandir
Spread the love




Jagannath mandir कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए ओडिशा में स्थित (Jagannath mandir) जगन्नाथ मंदिर को 10 जनवरी (सोमवार) से 31 जनवरी तक भक्तजनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

यह निर्णय शुक्रवार को पुरी के जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा ने छत्तीसा निजोग के तहत मंदिर के या पुजारियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग के बाद यहाँ निर्णय लिया.