रायपुर.प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए भूपेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अब पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन आराम करने का मौका मिलेगा। वे इस दिन रेस्ट लेने के साथ परिवार के साथ क्वलिटी टाइम बिता पएंगे। इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार पुलिसकर्मियों को एक दिन की छुट्टी की सौगात दे चुकी है।

प्रदेश में पुलिसकर्मियों की लंबे समय से मांग थी कि दूसरे कर्मियों की तरह उन्हें भी सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिले। ताकि वे सप्ताह भर की थकान दूर करने के साथ ही परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता सकें। पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को भी उनसे शिकायत रहती थी कि नौकरी के चलते वे पत्नी और बच्चों को वक्त नहीं दे पाते हैं। ऐसे में कई बार पुलिसकर्मी तनाव के दौर भी गुजरते थे। अब प्रदेश सरकार ने ये सौगात देकर उनकी लाइफ स्टाइल को सुधारने की ओर एक अच्छी पहल की है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में था शामिल
छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ को शामिल किया गया था। पहले मध्य प्रदेश सरकार ने वादा पूरा किया। अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पुलिसकर्मियों को दिए वादे को पूरा कर दिया। इस आदेश के बाद प्रदेश में पुलिसकर्मियों के बीच खुशी का माहौल है।

