Uncategorized

चोरी का माल खरीदता था कांग्रेस का वार्ड पार्षद, चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने गहनों के साथ पकड़ा

समय दर्शन:-  जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम लछनपुर में दो हफ्ते पूर्व हुई चोरी के मामले मे जांजगीर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी में संलिप्त चार अरोपियो को गिरफ्तार करने के साथ चोरी का माल भी जप्त किया है. अारोपियो में एनएसयूआई का कार्यकर्ता व चांपा का वार्ड पार्षद गोपाल गुलशन सोनी भी शामिल है. पुलिस ने चारों अारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि दो हफ्ते पूर्व जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम लछनपुर निवासी रोहिणी साहू ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ काम से वह घर में ताला लगाकार अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. इसी दौरान किसी अज्ञात लोगों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 1 लाख 20 हजार नगद ले उड़े.

चोरी के संदेह पर पूछताछ करने पर टूटा आरोपी

पुलिस अज्ञात अरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अरोपियों की तलाश कर रही थी, इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चांपा का रहने वाला इमरान खान चोरी में संलिप्त हो सकता है. पुलिस ने इमरान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना कुबूल किया, साथ ही चोरी में अन्य दो साथी पप्पू सोनी और मुकेश राजपूत की भी संलिप्ता बताई. तीनों ने चोरी के जेवरात को चांपा के गोपाल उर्फ़ गुलशन सोनी के पास 58 हजार में  बेचना बताया.

जेवरात बरामद कर आरोपी को लिया हिरासत में

अारोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने गुलशन सोनी के कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद कर उसे हिरासत में लिया. फ़िलहाल, पुलिस ने चारों आरोपी इमरान खान, पप्पू सोनी, मुकेश राजपूत और चांपा के वार्ड पार्षद गुलशन सोनी को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *