Uncategorized

लाटाबोड़ में सड़क दुर्घटना, पेड़ से टकराई गाड़ी, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर अन्य घायल

समय दर्शन/बालोद – बालोददुर्ग मार्ग ग्राम लाटाबोड़ पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह 4 बजे यात्री वाहन पेड़ से टकरा गई। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना में 2 लोगो की हुई मौत और 11 घायल 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है
 जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार लोग बालोद जिले के परसोदा गांव से रायपुर के सिलतरा छठी कार्यक्रम में गए थे। जहां से अपने गांव परसदा लौट रहे थे। तभी बालोद जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम लाटाबोड़ के केके पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर को नींद आ गई जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। आसपास के लोगों को जानकारी होते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गया और तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेंस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर 108 की टीम पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी रेफर कर दिया गया है और सामान्य रूप से घायलों का बालोद जिला अस्पताल में जारी है। गाड़ी में महिलाओं की संख्या अधिक है और 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
समय दर्शन न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *