मानव इतिहास में पहली बार सूरज की यात्रा पर दुनिया का पहला यान
नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का सूर्य अभियान अपनी तैयारी के अंतिम चरणों में है। पार्कर सोलर प्रोब नाम का यह अभियान इस वर्ष 31 जुलाई को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लांच होगा। यह मानव इतिहास में पहली बार होगा जब कोई यान सूर्य के वातावरण में प्रवेश करेगा।

अपने सात वर्षीय अभियान में पार्कर सोलर प्रोब यान सूर्य के बाहरी वातावरण को खंगालेगा और उन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश करेगा जो दशकों से वैज्ञानिकों को उलझाए हुए हैं। नासा ने इस यान के साथ भेजने के लिए लोगों से उनके नाम मांगे हैं, जिससे उनका नाम सूर्य को छूकर आ सके।
