Uncategorized

महाराष्ट्र में कोरोना बेलगाम, 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा पॉजिटिव, 111 लोगों की मौत

नई दिल्ली/मुंबई , दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में डेढ़ हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में आज 1,515 नए मामले आए. 16 दिसंबर के बाद दिल्ली में पहली बार 1,500 से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं.इस बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना की हालत फिर से गंभीर होने लगी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 5,504 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 4 मरीजों की मौत भी हुई. मुंबई में 75 दिन में डबलिंग रेट हो गया है.महाराष्ट्र में आज कोरोना के नए मामलों की संख्या 35 हजार को पार कर गई है. आज 35,952 नए मामले सामने आए. जबकि 20,444 मरीज डिस्चार्ज हो गए. पूरे राज्य में आज 111 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई. कोरोना के नए मामले बढ़ने से दिल्ली में संक्रमण दर में भी वृद्धि हो रही है. यहां पर संक्रमण दर बढ़कर 1.69 फीसदी हो गया है. जबकि 16 दिसंबर को संक्रमण दर 2.16 फीसदी थी. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. इस तरह से यहां पर कोरोना से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 10,978 पहुंच गया है.

दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार के पार
दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या भी 5 हजार से ज्यादा हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5,497 हो गई है जबकि 31 दिसंबर 2020 के बाद से सबसे बड़ी संख्या है. 31 दिसंबर दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,511 थी.राजधानी में होम आइसोलेशन का आंकड़ा 2,871 तक पहुंच गया है. जबकि 29 दिसंबर 2020 को 2,976 मरीज होम आइसोलेशन में थे. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 0.84 फीसदी हो गई है तो रिकवरी दर 97.47 फीसदी हो गई है.दिल्ली में पिछले 24 घंटे 1,515 नए केस सामने आए हैं जिससे कुल आंकड़ा 6,52,742 हो गया है. इस दौरान 903 मरीज ठीक भी हुए. अब यहां पर ठीक होने वालों की संख्या 6,36,267 तक पहुंच गई है.पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 89,836 टेस्ट हुए हैं जिससे टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,41,46,299 (RT-PCR टेस्ट 58,303 और एंटीजन 31,533) हो गया है. कोरोना के मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है और यह संख्या हजार के आंकड़े को पार कर गई है. दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या 1,076 हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *