यह रेगुलर 1080 पिक्सल की एचडी टीवी की तुलना में 64 गुना ज्यादा पिक्सल सपोर्ट करती है
टीवी की पिक्सल डेंसिटी देखते हुए सोनी ने इसके लिए खासतौर पर फिल्म बनाई है
गैजेट डेस्क. दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने हाल ही में एक ऐसी टीवी बनाई है जिसकी चौड़ाई 63 फीट है। कंपनी ने इसमें 16K पिक्सल का सुपर रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो अपनी पिक्चर क्वालिटी के मामले में आम टीवी से कई गुना ज्यादा है। आमतौर पर बाजार में 8K रेजोल्यूशन तक की टीवी उपलब्ध है। जल्द ही कंपनी अपनी इस टीवी को लास वेगास में होने वाले नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्रॉडकास्टर (एनबीए) ट्रेड शो में शोकेस करेगी।
कंपनी ने इसके लिए खासतौर पर बनाई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीवी का डिस्प्ले रेग्युलर 1080 पिक्सल की एचडी टीवी की तुलना में 64 गुना ज्यादा पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस टीवी में कई गुना बड़ी तस्वीरों को भी दिखाया जा सकता है। इसकी स्क्रीन की चौड़ाई दो मंजिला इमारत जितनी है। इसका साइज काफी बड़ा है, इसे बनाने में कई सारी स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें क्रिस्टल एलईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मल्टीपल पैनल को एक साथ जोड़ कर सिंगल स्क्रीन में तब्दील किया गया है।
इस तरह की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी काफी दुर्लभ है, जिसके लिए कंटेंट बनाना काफी मुश्किल होता है। इसके लिए खासतौर पर सोनी द्वारा एक फिल्म बनाई है जिसमें वाइल्ड लाइफ को दिखाया गया है। इससे पहले भी सोनी 16K पिक्सल डिस्प्ले को बना चुकी है जिसे 2014 में टोकयो के एक एयरपोर्ट पर लगाया गया था, हालांकि उसे देखकर साफ पता चलता था कि इसे दर्जनों छोटी स्क्रीन से जोड़कर बनाया गया है।
