technology

1500 रुपए कम हुई नोकिया 1 की कीमत; अब 3,999 रुपए में उपलब्ध, रेडमी गो से होगा मुकाबला

रेडमी गो में 3000 mAh का बैटरी है जबकि नोकिया 1 में मिलता है सिर्फ 2150 mAh का बैटरी पावर

नोकिया ने पिछले साल लॉन्च हुए अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 1 की कीमत में कटौती कर दी है। अब नोकिया 1 की कीमत सिर्फ 3,999 रुपए रह गई है, जिसके बाद यह नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बना गया है, हालांकि लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 5,499 रुपए थी।

रेडमी गो से होगा मुकाबला
भारतीय ग्राहकों को सस्ते स्मार्टफोन देने के लिए कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखी जा सकती है। हाल ही में चीनी कंपनी श्याओमी ने भी रेडमी गो लॉन्च किया जो कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। रेडमी गो की कीमत 4,499 रुपए है। नोकिया 1 को रेडमी गो के सबसे बड़े कॉम्पिटीटर के रूप में देखा जा रहा है।

एंड्रॉयड गो ओएस में क्या है खास
दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। एंड्रॉयड गो गूगल का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे खासतौर पर एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए कस्टमाइज किया गया है। यह इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह फोन की रैम, मेमोरी और प्रोसेसर पर बेहद स्मूद काम करता है। मोबाइल फोन हैंग न हो इसके लिए गूगल ने हैवी ऐप के लाइट वर्जन तैयार किए हैं, जिनमें गूगल गो, असिस्टेंट गो, मैप गो शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *