ढाका । बांग्लादेश की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के नये कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि उन्हें अपनी भूमिका में बदलाव लाने के लिए समय चाहिए। तमीम को पिछले सप्ताह मशरफे मुर्तजा की जगह कप्तान बनाया गया। वहीं मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाद अपना पद छोड़ दिया था। तमीम ने कहा, ‘आपको धैर्य रखना होगा। इसके साथ ही हमारे प्रशंसकों को भी इंतजार करना होगी। मैं टीम की भलाई के लिए अपनी ओर से पूरे प्रयास करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी से जिम्मेदारी संभाली है। ऐसे में सीधे ही उनके स्तर पर पहुंचना कठिन है। मैं इसे अच्छी तरह से जानता हूं। उन्होंने कई साल तक हमारी टीम की कप्तानी की है। हमने उनकी कप्तानी में कई उपलब्धियां हासिल कीं है। ऐसे में मुझसे अभी से उस स्तर की उम्मीद रखना ठीक नहीं रहेगा।’
