नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट मैचों में रिद्धिमान साहा से पहले विकेटकीपर के रुप में टीम प्रबंधन ने रिषभ पंत को मौका दिया। टीम प्रबंधन के फैसले पर कप्तान विराट कोहली को आलोचना का सामना करना पड़ा था।इसके बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने कहा कि अगर टीम रिषभ पंत को खिलाना चाहती हैं,तब मुझे कोई आपत्ति नहीं है। साहा ने कहा कि आमतौर पर हर खिलाड़ी को मैच से पहले टीम का पता चल जाता है, टीम का बल्लेबाजी क्रम क्या होगा। मुझे वहाँ जाने के बाद पता चला। यह कठिन नहीं है क्योंकि आप अभी भी टीम का हिस्सा हैं। आपको परिस्थितियों के आधार पर टीम प्रबंधन के फैसले से सहमत होना होगा। लेकिन हां अंदर आपको लगता है कि आप टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को खेलेंगे। मुझे व्यक्तिगत रूप से अभी तक कुछ भी सूचित नहीं किया गया है। लेकिन मैं टीम को अपने से पहले टीम को आगे रखता हूं। अगर टीम तय करती है कि ऋषभ खेलेगा तो मैं इसके साथ ठीक रहूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि टीम जीत जाए।
