नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटटर संजय मांजरेकर को बड़ा झटका लगा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में हुए पहले वनडे मैच के दौरान संजय मांजरेकर वहां मौजूद नहीं थे, जबकि पैनल के बाकी कमेंटेटर सुनील गावस्कर, मुरली कार्तिक और एल शिवरामकृष्ण स्टेडियम में थे। इसकी वजह सामने आई गई है। खबरों के मुताबिक संजय मांजरेकर को भारतीय टीम के घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है। खबर के मुताबिक, संजय मांजरेकर सिर्फ भारत की द्विपक्षीय सीरीज से ही नहीं बल्कि आईपीएल के आगामी सीजन में भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं है। मांजरेकर को पैनल से हटाने की कोई खास वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अथॉरिटी मांजरेकर के काम से खुश नहीं है।
वहीं संजय मांजरेकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कामचलाऊ क्रिकेटर कहा था, जिसके बाद मांजरेकर परेशानी में फंस गए थे। मांजरेकर ने कहा, मैं उस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखना चाहता जो टुकड़ों में परफॉर्म करता हो। मुझे वह खिलाड़ी नहीं पसंद जो किश्तों में परफॉर्म करते हैं, जैसे कि आजकल जडेजा वनडे में परफॉर्म कर रहे हैं।मैं या बल्लेबाज को चाहूंगा या गेंदबाज को। मांजरेकर को दुनिया के बेहतरीन कमेंटेटर में शुमार किया जाता है। वह पिछले तीन वर्ल्ड कप में कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे हैं, वहीं साल 1996 में रिटायरमेंट के बाद से आईसीसी के ज्यादातर इवेंट में कमेंट्री करते आ रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई को कई बार उनके काम से ज्यादा खुश नहीं रही है।
