Sports

ओलंपिक रद्द करने की कल्पना नहीं कर सकते : यूरिको

टोक्यो । दुनिया भर में कोरोना वायरस के कहर से खलबली मच गयी है। इस कारण खेल भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इससे टोक्यो ओलंपिक पर भी आशंकाएं लग गयी हैं। अब टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके ने कहा कि 2020 ओलंपिक को रद्द करना संभव नहीं है पर कहा कि विश्व स्वास्थ संगठन के कोरोना वायरस को महामारी करार देने से इन खेलों पर प्रभाव तो पड़ेगा ही। यूरिको ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं कहा जा सकता कि महामारी की घोषणा का कोई असर नहीं होगा पर मुझे लगता है कि इन खेलों को रद्द करने की कल्पना नहीं की जा सकती है।” करोना के करण जिस प्रकार खेलों के आयोजन स्थगित या रद्द हो रहे हैं। उससे कहा जा रहा है कि ओलंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शायद ही हो पायें। आयोजकों ने हालांकि जोर देते हुए कहा है कि ये खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। इससे संबंधित अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को करना है जिसका कहना है कि अब तक इन खेलों को रद्द करने या स्थगित करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। आईओसी ने कहा है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के संपर्क में है जिसने कोरोना वायरस के संक्रमण को आधिकारिक रूप से महामारी करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *