Sports

IPL 2020 पर भी मंडरा रहा है कोरोनावायरस का खतरा, खाली स्टेडियम में हो सकते हैं मैच

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों की वजह से अब आईपीएल के आयोजन पर भी खतरा मंडराने लगा है। देश की सबसे चर्चित टी-20 लीग के शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का समय बाकी है, ऐसे में अब इसके आयोजन को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के 13वें संस्करण के आयोजन को टाला जा सकता है या फिर तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। इतना ही नहीं दर्शकों से खचाखच भरे रहने वाले स्टेडियम भी सूने पड़ सकते हैं क्योंकि ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि इस बार के मैचों को बंद दरवाजों के अंदर करवाया जाए यानी कि स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री ना दी जाए और अधिकारियों की उपस्थिति में सिर्फ खिलाड़ियों के बीच मैच करवाया जाए और उसका प्रसारण किया जाए।
दरअसल दुनियाभर में खतरनाक रूप ले चुके कोरोना की वजह से लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह और एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने की हिदायत दी जा रही है। जबकि आईपीएल के मैचों में स्टेडियम में हजारों की संख्या में देश-विदेश के दर्शक पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एक तरफ से जहां महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री ने खेल मंत्री के सामने अपनी चिंता जाहिर की है वहीं कुछ टीमों के स्टेकहोल्डर भी बंद दरवाजे में मैच करवाने का सुझाव दे रहे हैं।
हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल के आयोजन को तय समय पर ही करवाने की बात कही है लेकिन बावजूद इसके स्वास्थ मंत्रालय अगले हफ्ते बीसीसीआई के साथ बैठक करेगा और अंतिम फैसला लेगा।
बता दें कि इस बार का आईपीएल 29 मार्च से शुरू होगा जहां उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *