मुम्बई । न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर इयान स्मिथ ने कहा है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। पिछले कुछ समय से ऋषभ खराब फार्म से परेशान हैं। इस कारण उनकी टीम में जगह भी खतरे में पड़ गयी है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर लोकेश राहुल उनके लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इसके बाद भी कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पर भरोसा जताया है। वहीं स्मिथ ने कहा है कि हम ऋषभ को आने वाले समय में बहुत से मैचों देखने वाले हैं। ये खेल सिर्फ खेलने के लिए नहीं है बल्कि जीने के लिए भी है। उनको अभी धैर्य से काम लेना सीखना होगा और टीम प्रबंध उन्हें यह बखूबी सिखा रहा है। भारतीय क्रिकेट में ऋषभ काफी आगे तक जाएंगे। ऋषभ को न्यूजीलैंड में पहली बार खेलने का मौका मिला है। वेलिंग्टन टेस्ट में ऋषभ को अंतिम ग्यारह इलेवन में शामिल किया गया जिसमें उन्होंने 19 और 25 रन की पारियां खेली थीं। क्राइस्टचर्च में भी वह पहली पारी में केवल 12 रन ही बना पाये थे। स्मिथ से पहले कई और दिग्गज क्रिकेटरों का भी मानना है कि ऋषभ खराब दौर से उबर कर वापसी करेंगे।
