क्राइस्टचर्च । तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल के शुरूआती मैचों में शायद ही खेल पायें। इसका कारण इशांत के टखने की चोट का उभरना है। अब अगर इस तेज गेंदबाज को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिर से रिहैबिलिटेशन के लिये जाना पड़ेगा तो वह आईपीएल के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल पाएंगे। इशांत की खराब फिटनेस से एनसीए के मुख्य फिजियो आशीष कौशिक भी सवालों के घेरे में आ गये हैं। अटकलें है कि उनकी चोट फिर से उभर गयी है जिसके लिये वह एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरे थे। इस प्रकरण से बीसीसीआई के अंदर भी कुछ सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली टीम के फिजियो ने इशांत को स्कैन की रिपोर्ट के आधार पर छह हफ्ते के लिये क्रिकेट से बाहर कर दिया था क्योंकि इसमें ग्रेड 3 चोट थी। वहीं एनसीए के फिजियो कौशिक और एनसीए टीम ने उन्हें तीन सप्ताह के अभ्यास के बाद ही फिट घोषित कर न्यूजीलैंड दौरे पर भेज दिया। वहीं नियमों के अनुसार घरेलू प्रतिस्पर्धी मैच खेले बिना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी नहीं होती है। इशांत ने भी दौरे से पहे कहा था कि एनसीए में दो दिन की गेंदबाजी के बाद ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने की अनुमति दे दी गयी थी। इस दौरान उन्होंने एनसीएक की तारीफ की थी।
