Sports

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैट ली बेचेंगे अपना घर, नए घर में करेंगे शिफ्ट

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष गेंदबाज ब्रैट ली ने अपने सिडनी के घर बेचने का मन बना लिया है। घर को बेचने का निर्णय ब्रैट ली और उनकी पत्नी लाना ने मिलकर लिया है। वह इस घर को बेच कर नए घर में शिफ्ट होना चाहते हैं। पिछले हफ्ते ही ली ने अपने घर को नीलाम होने के लिए रखा था और इस घर की शुरूआती बोली 8 मिलियन डॉलर से शुरू हुई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रैट ली के घर की नीलामी 9 मिलियन डॉलर से अधिक की लगी है। ब्रैट ली का यह घर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में है। यह घर तीन मंजिला है जिसमें 5 बेडरूम और एक लीविंग एरिया है। मेहमानों के लिए ठहरने के लिए अलग से कमरे भी बने हुए हैं। ब्रैट ली के घर में एक स्विमिंग पूल के साथ ही रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी है। इस घर में रसोई घर के साथ बारबेक्यू एरिया और बार काउंटर भी शामिल है। ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2000 में पदार्पण किया और 2012 में क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया। उन्होंने 76 टेस्ट में 310 विकेट और 221 वनडे मैचों में 380 विकेट लेने का कारनामा किया है। ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 टी20 मैच खेलें है जिनमें 28 विकेट लिए हैं। वह टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं और विश्व कप मैच में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। उन्होंने 2003 के संस्करण में केन्या के खिलाफ हासिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *