एश्टन एगर टी20 में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। वहीं टी20 क्रिकेट इतिहास में उनके नाम 13वीं हैटट्रिक है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैटट्रिक लेने का रिकार्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने दो बार 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ और फिर 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैटट्रिक ली थी। वहीं तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी20 क्रिकेट में हैटट्रिक 2007-08 में दर्ज की थी, जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सबसे पहली हैटट्रिक भी थी।
एगर के पसंदीदा खिलाड़ी हैं जडेजा
एगर के पसंदीदा खिलाड़ी भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं। एगर के अनुसार जडेजा से स्पिन गेंदबाजी को लेकर हुई बातचीत से उन्हें लाभ हुआ और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा भी मिली है।’’ एडगर की हैट्रिक से ही ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में जीत मिली है। एगर ने कहा कि पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर जडेजा से मिली सलाह उनके काफी काम आई। उन्होंने कहा ,‘‘भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाद मैने जडेजा से काफी बात की। उस समय स्पिन गेंदबाजी के बारे में उससे बातचीत करके मुझे काफी सहायता मिली।’’
इस कंगारु गेंदबाज ने कहा कि जडेजा मेरा सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है और मैं उसकी तरह ही खेलना चाहता हूं। वह पूरा रॉकस्टार लगता है। यहां तक कि उसे खेलते देखने भर से मेरे ही मेरे अंदर आत्मविश्वास आ जाता है। वहीं बल्लेबाजी में भी उसका रवैया काफी सकारात्मक रहता है। जडेजा स्पिन गेंदबाजी के साथ ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वह बल्ले को तलवार के समान लहराकर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए भी जाने जाते हैं। जडेजा ने निचले क्रम पर उतरने के साथ ही भारतीय टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं।
