अफरीदी ने लिखा- 1999 में चेन्नई टेस्ट से पहले बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं करने दिया गया था
शोएब अख्तर ने कहा- अफरीदी ने किताब में कम लिखा, उन्हें और लिखना चाहिए था
कराची. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में अपनी आत्मकथा ‘द गेमचेंजर’ में अपने सीनियर खिलाड़ियों पर खराब बर्ताव का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि एक बार सीनियर खिलाड़ियों ने बल्ले से मारने की कोशिश की थी। इसके बाद पाकिस्तान में इस पर विवाद खड़ा हो गया है। इसी बीच अफरीदी के समर्थन में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर आ गए। उन्होंने कहा- मैं इन सब का गवाह हूं। अफरीदी ने समर्थन के लिए अख्तर को धन्यवाद कहा।
1999 में भारत दौरे के दौरान मियांदाद पाकिस्तान के कोच थे
अफरीदी ने लिखा था, “पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने उन्हें 1999 में भारत दौरे के दौरान चेन्नई टेस्ट से पहले बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं करने दिया था। मियांदाद उस समय टीम के कोच थे।”

अख्तर ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, “मुझे लगता है कि अफरीदी ने बुरे बर्ताव को लेकर अपनी किताब में कम लिखा है। उन्हें और लिखना चाहिए था। मैंने अपनी आंखों से सीनियर खिलाड़ियों का बुरा बर्ताव देखा है।”
43 साल के अख्तर ने दावा किया कि 10 खिलाड़ियों ने बुरे बर्ताव के लिए बाद में हमदोनों से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, “एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार खिलाड़ियों ने मारने के इरादे से उनके पास आए थे।”
दूसरी ओर, पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान ने भी अफरीदी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “अफरीदी ने जो लिखा है वह सही है। उस दौरे पर मैं उसका रूममेट था। मुझे लग रहा था कि मियांदाद ने टेस्ट के लिए अफरीदी को उकसाने के लिए उनके साथ एक मनोवैज्ञानिक चाल चली है।”
