साउथ इंडिया ने 10 ओवर में 47 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड टीम 42 रन ही बना सकी
नॉर्थ इंडिया के खिलाड़ी आयुष्मान को टूर्नामेंट में बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया
लंदन. टीम साउथ इंडिया ने पहले स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप (एससीसीडब्ल्यूसी) के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीत लिया। इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में हुए इस टूर्नामेंट में साउथ इंडिया ने 10 ओवर में 47 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की स्ट्रीट टीम 42 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट में इंग्लैंड और भारत (चेन्नई, मुंबई) की स्ट्रीट क्रिकेट टीमों को खेलने का मौका दिया गया। एससीसीडब्ल्यूसी का आयोजन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले किया गया। यह गली से जुड़े बच्चों का पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप था। एससीसीडब्ल्यूसी में नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया दो टीमें भेजी गई थीं। नॉर्थ इंडिया ने फिल्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया। इसके खिलाड़ी आयुष्मान को टूर्नामेंट में बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया। वहीं, टीम साउथ इंडिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट में 7 देशों के बच्चों को मौका मिला
एससीसीडब्ल्यूसी का आयोजन दुनियाभर के गली बच्चों के प्रति बनी नकारात्मक धारणा को चुनौती देने और उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से किया गया। इस वर्ल्ड कप में 7 देशों के गली से जुड़े बच्चों को उनके अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका दिया गया।


