हालिया मैचों में मुंबई के अहम खिलाड़ियों ने लय हासिल कर ली
चेन्नई अपने आखिरी छह में से चार मैच हार चुकी
खेल डेस्क. आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें पहले क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी। बेशक ये दोनों बेहतरीन टीमें हैं, लेकिन थकी हुईं भी हैं। इन दोनों टीमों ने पांच मई को अपना मैच खेला है और फिर यात्रा भी की है। चेन्नई अपने आखिरी छह में से चार मैच हार चुकी है। उसके अहम खिलाड़ी या तो लय में नहीं हैं, या चोटिल हैं। ये वही टीम है जो आखिरी कुछ मैचों तक पूरे दबदबे के साथ प्रदर्शन कर रही थी।
मैं ये पहले भी कह चुका हूं, कि चेन्नई के साथ यह सच्चाई है कि धोनी के साथ यह टीम रास्ता तलाश ही लेती है और अब प्लेसिस की फार्म टीम के लिए बेहद कारगर साबित होगी। अगर चेन्नई को किसी टीम से चिंतित होने की जरूरत है तो वो मुंबई की टीम है जो हर तरह से उसे टक्कर देने की क्षमता रखती है। हालिया मैचों में मुंबई के अहम खिलाड़ियों ने लय हासिल कर ली है और सभी विभागों में उसके पास मैच विजेता हैं।

