जोशना ने वर्ल्ड नंबर-11 एनी एयू को फाइनल में हराया
सौरव ने वर्ल्ड नंबर-4 लीयो यु चुन मिंग को पराजित किया
खेल डेस्क. गत चैम्पियन जोशना चिनप्पा ने अपने एशियन स्क्वैश चैम्पियनशीप खिताब को बरकरार रखा। उन्होंने वर्ल्ड नंबर-11 एनी एयू 11-5, 6-11, 11-8, 11-6 के सेटों में हरा दिया। वहीं, सौरव घोषाल ने भी एशियन स्क्वैश चैम्पियनशीप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में सौरव ने वर्ल्ड नंबर-4 लीयो यु चुन मिंग को 11-9, 11-2, 11-8 के सेटों में हराया।
जोशना चिनप्पा ने सेमीफाइनल में एस.सुब्रमण्यम को 11-7, 12-10, 11-3 के सेटों में हराया था। जोशना इसी खिलाड़ी से एशियन गेम्स के सेमी फाइनल में हार गईं थीं। वहीं, सौरव घोषाल ने एशियन स्क्वैश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मलेशिया के एनजी इयान को 11-2, 11-6, 11-4 के सेटों में हराया था।


