पारुल परमार ने अलग-अलग कैटेगरी में तीन गोल्ड जीते
भारत ने टूर्नामेंट में 8 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज भी जीता
कंपाला. भारतीय खिलाड़ियों ने यूगांडा पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में 11 गोल्ड, 8 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 27 मेडल जीते। यह भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम का किसी भी इंटरनेशनल इवेंट में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। भारतीय खिलाड़ी प्रमोद भगत, तरुण, नागर कृष्णा, चिराग बरेठा, संजीव कुमार, पारुल परमार ने सिंगल्स में और प्रमोद भगत-मनोज, राकेश पांडे-राज कुमार, नागर कृष्णा-राजा मगोत्रा, पारुल-पलकी, पारुल-राजकुमार ने डबल्स में खिताब जीते। इनमें से पारुल ने भारत को तीन गोल्ड हासिल किए। पारुल ने एक गोल्ड एसएल-3 के एकल महिला वर्ग में जीता। इसके अलावा उन्होंने मिक्सड डबल और महिला युगल में भी स्वर्ण जीता। एसएल-3 के पुरुष एकल में प्रमोद भगत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि मनोज सरकार ने कांस्य जीता। प्रमोद-मनोज की जोड़ी ने एसएल-3 और एसएल-4 कैटिगरी में गोल्ड जीता। एसएस-6 पुरुष युगल वर्ग में राजा और कृष्णा ने स्वर्ण जीते।
