जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के मैच में सबसे ज्यादा दर्शक स्टेडियम में पहुंचते हैं। फुटबॉल क्लबों पर ‘द सीआइईएस फुटबॉल ऑब्जर्वेटरी’ ने एक अध्ययन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच सालों में बोरुसिया के मैच में औसतन 80,230 दर्शक स्टेडियम में पहुंचते हैं। स्पैनिश लीग ‘ला लिगा’ में बार्सिलोना शीर्ष पर है। उसके मैच में 74,876 दर्शक पहुंचते हैं। वहीं, 69,822 दर्शक संख्या के साथ रियाल मैड्रिड दूसरे स्थान पर है।
इस लिस्ट में टॉप-10 में सबसे ज्यादा जर्मनी के पांच क्लब हैं। वहीं, स्पेन और इंग्लैंड के दो क्लब हैं। अमेरिका के अटलांटा यूनाइटेड को 10वां स्थान मिला। इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैच मेंं औसतन 75,218 दर्शक पहुंचते हैं।
टॉप-5 में स्पेन और जर्मनी के दो-दो क्लब
क्लब देश औसत दर्शक/मैच
बोरूसिया डॉर्टमंड जर्मनी 80,230
मैनचेस्टर यूनाइटेड इंग्लैंड 75,218
बार्सिलोना स्पेन 74,876
बायर्न म्यूनिख जर्मनी 73,781
रियाल मैड्रिड स्पेन 69,822
शाल्के 04 जर्मनी 61,328
आर्सेनल इंग्लैंड 59,793
हैमबर्गर एसवी जर्मनी 52,349
वीएफबी स्टटगार्ट जर्मनी 52,349
अटलांटा यूनाइटेड अमेरिका 51,547
जर्मनी के क्लबों ने टिकट की कीमतों को कम रखा
जर्मनी के क्लब के मैचों में ज्यादा दर्शकों के पहुंचने का सबसे बड़ा कारण वहां टिकटों की कीमतों में कमी का होना है। टिकट की कीमतों के लिए जर्मनी में क्लबों की प्रशंसा की जाती है, इसलिए टॉप-10 में वहां के पांच क्लब हैं।
बोरुसिया
दर्शकों के मामले में जर्मनी की बुंदेसलीगा टॉप पर
क्लबों के समर्थन के साथ-साथ दर्शकों के मामले में टॉप लीग जर्मनी की बुंदेसलीगा ही है। लीग के एक मैच में औसतन 43, 302 दर्शक पहुंचते हैं। इस मामले में इंग्लैंड की प्रीमियर लीग दूसरे स्थान और स्पेन की ला लिगा तीसरे स्थान पर है।
