खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी के प्रमुख आधार डेल स्टेन ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनके अब 92 टेस्ट में 437 विकेट हो गए हैं। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ब्रॉड के 126 टेस्ट में 437 विकेट हैं।
फर्नांडो को आउट कर हासिल की उपलब्धि
स्टेन ने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही घरेलू सीरीज के दौरान हासिल की। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान श्रीलंका के लाहिरू थिरिमाने को क्विंटन डी-कॉक के हाथों कैच आउट कराकर कपिल देव के 434 विकेटों की बराबरी की। फिर ओसादा फर्नांडो को एलबीडब्ल्यू कर अपने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
श्रीलंका के मुरलीधरन हाइएस्ट विकेटटेकर
सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं। उन्होंने 133 टेस्ट में 800 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 145 टेस्ट में 708 विकेटों के साथ दूसरे, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले 132 टेस्ट में 619 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
