Sports

MESSI ने कराया बकरी के साथ अनोखा फोटोशूट

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने बकरी को कंधे पर बैठा अनोखा फोटोशूट कराया है जो इंटरनेट पर काफी हिट हो गया है।
MESSI made a unique photoshoot with a goat
हालांकि यहां अंग्रेजी के ‘जी ओ ए टी’ यानि गोट शब्द का अर्थ बकरी से नहीं बल्कि मेस्सी के लिये ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ से है। मैगजीन ने अपने लेख में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी को सर्वकालिक महान बताया है।
हाल ही में विश्वकप से पूर्व हुये सर्वेक्षण में भी उम्मीद की गयी है कि मेस्सी टूर्नामेंट में इस बार सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बनकर गोल्डन बूट के हकदार रहेंगे। लेकिन विशेषज्ञों का दावा है कि जब तक मेस्सी अपने देश के लिये विश्वकप नहीं जीत जाते तब तक उन्हें महान की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *