साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में कल खेले गए मुक़ाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक बेहद संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में स्पेन के रॉबर्टो बैटिस्टा अग्यूट को 6-4,6-7,7-6,6-2 से पराजित कर चौथे दौर में प्रवेश किया

सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने एक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्पेन के रोबटरे बतिस्ता अगुट को हराकर साल के दूसरे
ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के अंतिम-16 में शुक्रवार को प्रवेश कर लिया जबकि चौथी वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना महिला एकल के तीसर दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। 12 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविक ने तीसरे दौर के मुकाबले में 13वीं वरीयता प्राप्त अगुट को 6-4, 6-7, 7-6, 6-2 से मात दी। टूर्नामेंट में 20वीं वरीयता प्राप्त जोकोविक ने तीन घंटे 48 मिनट के मैराथन मुकाबले में यह मैच जीता।
