कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2018 के महत्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। केकेआर अंक तालिका में तीसरे क्रम पर पहुंचा। राजस्थान के 13 मैचों से 12 अंक है।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2018 के महत्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने राजस्थान की पारी 19 ओवरों में 142 रनों पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके जवाब में केकेआर ने क्रिस लिन की उम्दा बल्लेबाजी की मदद से 12 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। क्रिस लिन ने 45 रन बनाए। वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक 41 और आंद्रे रसेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के अब 13 मैचों से 14 अंक हो गए और उसने प्लेऑफ में लगभग प्रवेश कर लिया है। केकेआर अंक तालिका में तीसरे क्रम पर पहुंचा। राजस्थान के 13 मैचों से 12 अंक है।