जीतू राय ने भारत को आज के दिन के खेल का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. जीतू ने 10 मीटर एयर पिस्ट के इवेंट में कुल 216.7 पॉइंट हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता है.

भारतीय निशानेबाज़ जीतू राय ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 10 मीटर एयर पिस्टर स्पर्धा में नए गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है।
जीतू ने 235.1 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया और भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।
भारत के ही ओम मिठरवाल ने 214.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा का रजत पदक ऑस्ट्रेलिया के कैरी बेल ने जीता।

