ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ‘बॉल टेम्परिंग’ यानी गेंद से छेड़छाड़ की थी।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माफी मांगते हुए कहा है कि वह भी इस योजना के बारे में पहले से जानते थे। टेलीविज़न फुटेज में बैनक्रॉफ्ट को गेंद चमकाने से पहले अपनी जेब से कुछ निकालते हुए देखा जा सकता है। बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया है कि वह एक पीला टेप था। अंपायर निजेल लांग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान बैनक्राफ्ट से बात की। कवर पर क्षेत्ररक्षण करते समय उनके हाथ में कोई चीज देखी गयी जिसके बाद अंपायरों ने उनसे बात की। बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया कि वह टेप से गेंद की शक्ल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने क्रिकेट बोर्ड से ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ को हटाने को कहा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच के आदेश दिए थे पर सरकार का कहना है कि जांच होती रहेगी, स्मिथ को कप्तानी से हटाया जाए.

