Sports

निशानेबाज़ी विश्वकप: अखिल शेओरान ने जीता स्वर्ण

मैक्सिको में आई.एस.एस.एफ. विश्व कप में भारत के 22 वर्षीय अखिल शेओरान ने 50 मीटर राइफल-3 पोज़ीशन के फाइनल में जीता गोल्ड। शाहज़ार रिज़वी, मनु बाकर और ओम प्रकाश मिथरवाल के बाद भारत को दिलाया चौथा स्वर्ण पदक।

मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के 22 वर्षीय अखिल श्योराण ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी अखिल ने पुरुषों की 50 मीटर राईफल 3 पोजिशन के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है, जबकि आस्ट्रिया के बेहार्ड पीकल और हंगरी के इस्टवान पेनी ने रजक और कांस्य पदक जीते है। ग्वाजालाजारा में हुई आईएसएसएफ विश्व कप चरण एक की पांचवी और अंतिम प्रतियोगिता ने भारत को इस प्रतियोगिता में उसका चौथा स्वर्ण पदक दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *