तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 173 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जबाव में दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी। भारत की ओर से मैन ऑफ द मैच सुरेश रैना ने 43 और शिखर धवन ने 47 की शानदार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने 41 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाए, उनके अलावा जॉनकर ने भी 49 रनों की जोरदार पारी खेली। डेविड मिलर ने भी 24 रनों का योगदान दिया लेकिन दक्षिण अफ्रीका को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा पाए।
