कटक: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसके लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया की तरफ से लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आये हैं. इस दौरान भारत ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 114 रन बना लिये हैं.
इस दौरान टीम इंडिया के ओपनर लोकेश राहुल ने दूसरा टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद राहुल 61 रन बनाकर तिसारा परेरा की गेंद पर आउट हुए. उनके बाद मनीष पांडे बैटिंग करने आये हैं.
टी20 क्रिकेट वनडे की अपेक्षा बिल्कुल अलग है. कटक के इस मैदान पर अब तक मात्र एक टी-20 मैच खेला गया है, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. बाराबती स्टेडियम पर श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 7-4 का है और पिछले चार मैच भारत ने यहां जीते हैं. यहां 2015 में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 92 रन पर आउट हो गई थी. इसके बाद दर्शकों के उत्पात के कारण यह मैदान बदनाम हो गया था.
भारत की शीर्ष बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा और के.एल. राहुल पर होगा. पहला वनडे मैच हारने के बाद रोहित के दोहरे शतक की मदद से भारत ने मोहाली मैच 141 रन से जीता और रोहित इसी फॉर्म को टी-20 क्रिकेट में भी बरकरार रखना चाहेंगे. इस सीरीज में कोहली नहीं खेल रहे हैं. लिहाजा उनके नंबर पर यानि नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिल सकता है. वहीं भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया है तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट या बसील थम्पी को मौका मिल सकता है.
मौसम और पिच का हाल –
कटक में मैच के दौरान हल्की ठंडी रहेगी और रात के समय ओस गिरेगी, जो कि गेंदबाजों के लिए मुश्किल बढ़ा सकती है. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होगा. यहां कि पिच पर 180-190 रन बनाये जा सकते हैं. यहां पर टीम इंडिया ने अब तक मात्र एक टी-20 मैच खेला है, जिसमें वो 96 रन पर ऑलआउट हो गयी थी. लेकिन इसके बाद वनडे मैच में 381 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.
प्लेइंग इलेवन-
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, एमएस धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट
श्रीलंका – उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुनारत्ने, तिसारा परेरा (कप्तान), दसुन शनका, दुष्मन्थ चमीरा, अकिला धनंजया, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो
